Thursday, January 27, 2011

वो लड़की

सुबह ये कहती है मुझसे
क्यों तनहा यों उठ आते हो |
जो मोती बनकर गिरती थी
वो ओस सी लड़की कहाँ गयी ?

वो चंट गिलहरी कहती है
अब दाने कम पड़ जाते है |
जो फलियाँ साथ लुटाती थी
वो बेल सी लड़की कहाँ गयी ?


तितली कहती है मुझसे
अब बागों में नहीं आते हो
बालों पे जिसके उड़ती थी
वो फूल सी लड़की कहाँ गयी ?


सागर तट पर तोड़ घरोंदे
लहरें मुझे चिढाती है |
जो तिनके शंख सजाती थी
वो सीप सी लड़की कहाँ गयी ?


दीवारें मुझसे कहती है
क्या बाते खुद से करते हो |
जो बातों से स्वेटर बुनती थी
वो उन सी लड़की कहाँ गयी ?



छत पर तारे कहते है
क्यों हमको गिनने आते हो?
जो जुड़ों में जुगनू रखती थी
वो रात सी लड़की कहाँ गयी ?


छुटकी कहती है भैया
अब व्यस्त नहीं तुम मिलते हो|
जो बीजी तुमको रखती थी
वो फोन सी लड़की कहाँ गयी ?


अब रात, गिलहरी,लहरे,
तितली ,तारे मुझे डराते है
कांटे कौए सुरा अँधेरे
सब यार मेरे बन जाते है |


लम्हे होते गुलज़ार बहुत
पर हाय वक्त से छले गए
हम आते आते आ न सके
तुम जाते जाते चले गए |

1 comment:

  1. kya baat hai aashish ... bahut dino baad koi aisi kavita suni, jisme kewal kavita thi ... shuddh kavita

    ReplyDelete